Additional information
Weight | 501 g |
---|
₹200.00
इस पुस्तक में जोड़े गए नामों के संबंध में मैंने जिन स्रोतों से जानकारी की है वे इस प्रकार हैं । भदंत अश्वघोष के संबंध में हिंदी बयान मासिक पत्रिका 2009 के मई अंक में डॉ. भाऊजी लोखंडे के लेख से, गुजरात के दलित संत जोधल पीर के संबंध में आश्वस्त मासिक पत्रिका फरवरी 2009 के अंक से, जिसके लेखक जसवंत भाई पांडया हैं, सावित्री बाई फूले गोपाल बुआ कृष्णावलंगकर, आत्माराम लक्ष्ल के संबंध में चरण सिंह भंडारी के शोषित समाज के क्रांतिकारी प्रवर्तक पुस्तक से, आचार्य गरीबदास के संबंध में सहस्त्राब्दि स्मारिका में आचार्य गुरु प्रसाद के लेख से, राय बहादुर हरिप्रसाद टाम्टा के संबंध में “बौद्ध मित्र” मासिक अगस्त 2008 के अंक में गोपाल महीप के लेखन से,भदंत बोधानंद महास्थविर और राय साहब बाबू रामचरन के संबंध भिक्षु बोधानंद की मूल भारतवासी और आर्य पुस्तक के संपादक एल.आर. अकेला, आनंद साहित्य सदन, अलीगढ़ के नए संस्करण में गुलाब सिंह सेवानिवृत्त पी.सी. एस. के लेख से भगवान दास पर ‘अपेक्षा’ मासिक पत्रिका के अप्रैल 2009 के अंक में निकले विशेषांक से, चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु के संबंध में ‘आंबेडकर इन इंडिया; के नवंबर 2009 में कंवल भारती के लेखन से, शिवदयाल सिंह चौरसिया के संबंध में उनके परिवारी नारायण स्वरूप चौरसिया एडवोकेट से, डॉ. गया प्रसाद प्रशांत के संबंध में उनके पुत्र विजय सेन से डॉ. छेदीलाल साथी के संबंध में उनके पुत्र इब्राहिम लिंकन एडवोकेट और चौधरी श्यामलाल के संबंध में उनके पौत्र भी गौतम चौधरी एडवोकेट की सूचना के आधार पर इसमें जानकारी दी गई है।
इस पुस्तक में आए नामों के कार्यों से यदि लोगों को प्रेरणा मिलती है उनमें स्वाभिमान की भावना जागृत होती है तो मैं अपने को धन्य समझंगा।
3 in stock
Weight | 501 g |
---|